कड़बा सच

 


एक समय आएगा जब तमाम *नाती पोते* आप के आसपास खड़े होकर कहेंगे - 
दादाजी *नोटबन्दी* की कहानी सुनाओ । 
दादाजी *GST* की कहानी सुनाओ । 
दादाजी *धारा 370* की कहानी सुनाओ । 
दादाजी *एनआरसी* की कहानी सुनाओ । 
दादाजी *सीएए* की कहानी सुनाओ । 
फिर कोई बोलेगा दादाजी *राम मंदिर* कैसे बना ? 
एक पूछेगा दादाजी *मोब लिंचिंग* क्या होता था ? 
फिर एक कहेगा दादाजी ये *सहिष्णुता और असहिष्णुता* क्या होता है ? 
फिर एक पूछेगा दादाजी ये *पाकिस्तान और बांग्लादेश* कहाँ तक पड़ता था ? 
एक पूछेगा दादाजी आप *कोरोना* से कैसे बचे ?


अगर आप भी चाहते हैं कि आपके नाती पोते आपसे ये बात पूछें तो *21 दिन  चुपचाप* अपने *घर* में ही रहो ।