सतना सासंद गणेश सिहं आज जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर कोरोना के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण जिला कलेक्टर एवं नगर निगम कमिश्नर के साथ किया और पूरे जिले के लोगो के सुविधा कैसे मिल पाएगी इस संबंध मे जानकारी ली साथ ही जिले मे लोगो को सुविधा के लिए 4 सासंद चलित चिकित्सा (एम्बुलेंस) वाहन एवं उसके साथ डाक्टर, नर्स, पैथोलॉजिस्ट एवं सभी पैरामेडिकल स्टाफ जिला प्रशासन को दिया जिसमे सभी लोगो का ईलाज पूरी तरह से निशुल्क होगा सासंद ने मीडिया से बात करते हुए कहाँ कि जिले के लोगो को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो उसको लेकर सारे प्रयास किए जा रहे है साथ ही गरीब परिवार एवं मजदूर वर्ग के लोगो के खाने का भी इंतजाम किया जा रहा है और जो लोग बाहर है उनको भी लाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे है खासकर जो लड़के एवं लड़किया हास्टलों मे अकेले फसें है उनको लाने के लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे है लोगो को चिंता करने की जरूरत नही घबराएँ नही और अपने घर पर ही रहे सरकार एवं प्रशासन के नियमों का पालन करे
सतना सांसद गणेश सिंह किया निरक्छण